व्हाट्सएप्प की प्राइवेसी पालिसी में बदलाव के बाद काफी लोग व्हाट्सएप्प से निराश लग रहे है और व्हाट्सएप्प का अल्टरनाते ढूंढने में लगे है। जिन लोगो को अपने डाटा को सिक्योर रखना था। इस पर ही एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है।
भारत सरकार ने अपना मेसेजिंग एप लॉन्च किया है। Sandas App भी इंस्टेंट मेसेजिंग अप्प है जो बिल्कुल व्हाट्सएप्प जैसा ही काम करता है।जिसके माध्यम से आप किसी से भी बात कर सकते हैं। इसके अलावा मीडिया फाइल भी शेयर कर सकते हैं।
Sandes app से किसी को फोटो भेजन वीडियो भेजना हो, ऑडियो भेजना है। आप लोग जिसे व्हाट्सएप को इस्तेमाल करते हैं। उसी तरीके से संदेश ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Gims App से ऐप के माध्यम से आप किसी से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। voice कॉलिंग कर सकते हैं। Sandes App काफी और user की डेटा सिक्योरिटी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। ( cricket Ka Hindi Name )
Gims App Download Link Sandes App Download
हालांकि Gims Sandes App को अबी भारत सरकार ने ओफ्फिशल लांच नही किया है इसलिए यह app अबी प्ले स्टोर में avilable नही है आपको कहा से डाउनलोड करना है वो नीचे बताया गया है।
Sandas app अभी टेस्टिंग में ही है लेकिन अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो कर सकते हैं आपको यह ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा ।
Sandes App Features
इससे आपके फीचर के बारे में बात करें तो व्हाट्सएप के सारे फीचर Sandes App में आपको मिल जाएगा और Whatsapp से अधिक फीचर्स Sandas में देखने को मिल जाते है जैसे आप चैट को बोल्ड और कलरफुल बना सकते हैं ऑटो डिलीट मैसेज और अन्य प्रकार के काफी नए Feature Sandes App में देखने को मिल जाते हैं डाउनलोड कैसे करना है इसके लिए आपको नीचे लिंक दिया गया उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।