Koo App Kya Hai कू App को Download कैसे करे कू App के Owner कौन है पूरी जानकरी
भारत सरकार और ट्विटर के साथ चल रहा विवाद के बारे में तो अपने सुना होगा।
इसी पर एक एक और स्वदेशी Koo App को लॉन्च कर दिया गया है।
Koo App एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का नाम है। कु App स्वदेशी इनोवेशन का हिस्सा है। आत्मनिर्भर भारत एप इन्नोवेशन चैलेंज में कू App विजेता रहा था। अलग-अलग कैटेगरी में लगभग दो दर्जन एप्स में एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का भी ऐप है। इसका नाम है Koo App
Koo App क्या है। Koo App Kya Ha
Koo App एक स्वदेशी App है जिसको बीते साल देश मे लांच किया गया था।
और प्लेस्टोर में Koo App को 10 लाख से ज़्यादा लोगो ने अबी तक डाउनलोड कर लिया है।
इसमें हम अपनी मातृभाषा में वीडियो और ऑडियो और लिख कर अपनी बात रख सकते हैं।
कू App को ट्विटर के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। जो आप ट्विटर पर कर सकते थे। वैसे ही ऑप्शन आपको कू App में मिल जायेंगे। जैसे कसी को भी फॉलो कर सकते है। Koo App पर आप जो भी Koo करना चाहते हैं। Koo कर सकते हैं। आप देश की सारी भाषा इस App में देखने को मिल जाती है।
और आप किसी भी भाषा मे Koo App को इस्तमाल कर सकते और किसी भी भाषा मे Koo कर सकते है।
जैसे ट्विटर में ट्वीट किया जाता है वैसे ही Koo App में Koo किया जाता है । कू में ट्वीट को कू बोलग जाता है।
भारत सरकार के कई मंत्री और फिल्मी हस्ती ने इस App जॉइन करना शुरू कर दिया है।
कू App की बात प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने मन की बात प्रोग्राम में भी की थी
Koo App Ko download Kaise Kare
कू App को डाउनलोड कैसे करे और Account कैसे बनाये यह जान ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे और जाने Koo App को कैसे डाउनलोड और उपयोग किया जाता है।
देश मे स्वदेशी App के लांच का दौर चल रहा है और विदेशी App के स्वदेशी विलकप आये दिन लांच होते जा रहे है।
WhatsApp के विकल्प के तौर पर Gims Sandes App को लांच किया गया है।
ट्विटर के विकल्प के तौर पर Koo App को लांच किया गया है।
और Fau-G गेम को गेमिंग कैटेगोरी में लांच किया गया है।
Koo App me Account kaise Banaye
Koo App Ke Founder Kon Hai पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे ।