SICO Game Kya Hai | SICO गेम क्या है Features डाउनलोड करे 2021
Multiplayer और एक्शन गेम के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है जल्दी एक नया गेम लांच होने जा रहे हैं जिसका नाम है SICO Game ( Special Insurgency Counter Operations ) यह गेम भारत में ही बनने वाला है और यह भारत में बना रहा दूसरा मल्टीप्लेयर Made in India गेम होने वाला है।
इस से पहले आपको याद होगा Fau-G Game को भी लांच किया गया था जिसमें आपको अभी तक मल्टीप्लेयर का ऑप्शन नहीं मिला है आने वाले Fau G अपडेट में मिल जाएगा लेकिन वह भी एक बैटल रॉयल मल्टीप्लेयर गेम होने वाला है तो यह Sico Game दूसरा ऑनलाइन गेम होने वाला है जिसको अपने दोस्तों और मल्टीप्लेयर के साथ खेला जा सकता है
Sico Game भारत की ही गेम डेवलपमेंट कंपनी Indic Arena द्वारा बनाया जा रहा है और गेम का फर्स्ट लुक ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीस किया गया है जिसको लोग खूब पसंद कर रहे है।
पिछले साल चाइनीस App को Ban किया गया था भारत सरकार द्वारा। जिसमे मल्टीप्लेयर बैटलग्राउंड Pub-G भी शामिल था जिस से Pub -G लवर काफी निराश लग रहे थे और मल्टीप्लेयर लवर Pub G का विकल्प की तलाश कर रहे थे हल्की फौजी को Pub-G के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन फौजी लोगों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाया है अबी तक हालांकि फौजी अभी टेस्टिंग में ही है जैसे जैसे फौजी का अपडेट आता रहे गा गेम और बेहतर होता जाएगा।
वही बात करें Pub-G की तो पब्जी को अभी तक भारत सरकार द्वारा हरा Green सिग्नल नहीं मिला है और गेम रीलॉन्च अभी तक भारत में नही हुआ है तो अब मल्टीप्लेयर लवर के लिए एक और देसी विकल्प सामने आया है Sico Game के रूप में अब देखने वाली बात यह है कि Sico लॉन्च होने के बाद लोगो को कितना पसंद आता है यह तो लॉन्च के बाद ही मालूम पड़ेंगे।
वैसे Pub-G New State एक और गेम लॉन्च हो सकता है भारत मे इसकी उम्मीद भी की जा रही है Pub-G New State Kya Hai जान ने के लिए इस आर्टिकल को पढ़े इस पर हमने एक पोस्ट लिखा हुआ है।
वैसे हम बात कर रहे है Sico Game के बारे में इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Sico Game Kya hai के बारे में गेम कब होगा Sico Game Features , Sico Game Launch Date , Sico Game Downlaod पूरी पोस्ट को पढ़ने के लिए क्लिक करे Sico App Kya Hai
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे Sico Game Kya Hai Sico गेम क्या है Sico गेम फीचर